मंगल कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ

झाँसी :  श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम पर खातीबाबा प्रेमनगर में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का मंगल  कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा भारत माता मंदिर दीनदयाल नगर से प्रारंभ हुई जो सम्पूर्ण खातीबाबा क्षेत्र में भ्रमण उपरांत गौड़ बाबा सिद्धाश्रम कार्यक्रम स्थल पर पहुँची व मंगल कलश यात्रा में ढोल,बग्गी,डी.जे. के साथ माताएं मंगल कलश यात्रा लेकर चल रही थी उसके बाद प्रथम दिवस की कथा का श्रीरामचरितमानस पूजन-अर्चन के साथ शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस में कथा श्रवण कराते हुए अंतराष्ट्रीय कथा व्यास परम् पूज्य जगतगुरु स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज श्री हरिधाम पीठ अयोध्या धाम ने राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि राम नाम अविनाशी है, जो हर पल और हर क्षण में विद्यमान है। उन्होंने कथा को आगे बढ़ते हुए कहा कि राम नाम तो अपरंपार है। दुनिया इधर से उधर हो जाए, सब कुछ बदल जाए पर यह राम नाम ज्यों का त्यों यूं ही सदा बना रहेगा। इस राम नाम की महिमा कभी भी कम नहीं होगी बल्कि दिन-प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ते ही जाएगी। सर्वप्रथम पूजन-अर्चन मुख्य यजमान श्रीमती रूपम - पं.मैथली मुदगिल, श्रीमती सुधा गणेश खरे, श्रीमती नीलम बृजेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती पदमा शम्भू शरण द्विवेदी ने किया और पूज्य जगतगुरु स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज हरिधाम पीठ अयोध्या धाम का अभिवादन एवं स्वागत सम्बोधन मुख्य संयोजक आचार्य पं.विनोद चतुर्वेदी जी महाराज महंत श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम खातीबाबा झाँसी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बुंदेलखंड योगी श्री अर्पित दास जी महाराज युवा महंत श्री सखी के हनुमान मंदिर झाँसी, श्रीमती शांति सत्यप्रकाश शर्मा, पं.अनिल सुडेले, पं.दिलीप मुदगिल, रामआसरे गुप्ता, ए.के.सोनी, तेजेन्द्र सिंह (बाबा चौहान), इंजी.शशिकांत द्विवेदी, श्याम सुंदर अवस्थी,संदीप साहू नगरा,पं.प्रवीण शास्त्री,आलोक शास्त्री,हरिओम शास्त्री,वेद शास्त्री,रिछारिया महाराज सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य ने किया। अंत मे सभी का आभार पं.नितिन चतुर्वेदी युवा महंत श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम खातीबाबा झाँसी ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.