टरनेशनल टूर्नामेंट के लिए झांसी के दो दिव्यांग खिलाड़ियों का चयन
झांसी- आज झाँसी के लिए एक और गर्व का क्षण आया है। शहर के दो प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों अरविंद जोशी और इश्वरी प्रसाद का चयन ऊमंग इंटरनेशनल टूर्नामेंट हेतु इंडियन व्हील चेयर क्रिकेट टीम में हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचकर इन्होंने न सिर्फ अपनी क्षमता का परिचय दिया है, बल्कि झाँसी का नाम पूरे देश में रोशन किया है। आज टीम के साथ रवाना होने के अवसर पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड दिव्यांग विकास समिति के संस्थापक स्वर्गीय मोहम्मद उमर के पुत्र मोहम्मद रेहान उमर ने खिलाड़ियों की विधिवत विदाई की और उन्हें आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में गौरव जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के पुत्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अरविंद जोशी और इश्वरी प्रसाद जैसे दिव्यांग खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने कठिनाइयों के बावजूद अपने खेल से यह साबित किया है कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन उनके लिए सम्मान की बात है और वे झाँसी का नाम और ऊँचा करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ प्रदर्शन करेंगे। बुंदेलखंड दिव्यांग विकास समिति, झाँसी ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के सभी दिव्यांग खेल प्रतिभाओं के लिए एक नई प्रेरणा बताया।
No Previous Comments found.