हैदर अली कर रहे हैं पंजाबी फिल्म द पंजाब ग्रेट रॉबरी मे काम

झांसी :  हैदर अली एक्टर ने बताया की वो पंजाबी फिल्म मे वार्ड बाय का रोल कर रहे हैं।इस फिल्म मे बड़े कालजारों मे शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा जी भी हैं जो हीरो के रोल मे हैं। पायल जी हीरोइन का रोल कर रही हैं। हैदर अली ने बताया की ये उनके करियर की 20 वी फिल्म हैं। इस फिल्म मे अख़लाक़ मकरानी भी सरदार का रोल कर रहे हैं।हिना नर्स का रोल कर रही हैं ओर फराह भी मरीज के रिश्तेदार का रोल कर रही हैं।हैदर अली ने बताया की उनके दिल्ली के दोस्त डॉक्टर का रोल कर रहे हैं। हैदर अली ने बताया की ये साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा हैं इस साल उन्हे 5 फिल्मो मे काम मिला हैं जिसमे फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म जनादेश भी शामिल हैं। ये सब फिल्मो मे काम ऊपर वाले पर भरोसा रखने,ओर माँ बाप की दुआ ओर उनकी मेहनत से मिला हैं। हैदर अली ने बताया की यू टूब पर हैदर अली झाँसी के नाम से उनका चैनल हैं उसमे से आप हैदर अली के इंटरव्यू,शूटिंग के वीडियो,डायलॉग, हैं जिससे आप भी डायलॉग देखकर फिल्मो के लिए ऑडिशन दे कर काम कर सकते हैं ।मैने बता भी रखा हैं की फिल्मो के लिए ऑडिशन कैसे देते हैं।मै अपने बुंदेलखंड के कलाकारों को फिल्मो मे काम दिलाता रहता हू।क्योंकि किसी की मदद करने से ऊपर वाला खुश होता हैं।हैदर अली ने बताया की उन्होंने अभी तक 500 से ज्यादा लोगो को फिल्मो मे काम दिला चुके हैं।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.