बीआईईटी एवं महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज के बीच एमओयू साइन, संसाधन एवं क्षमता साझाकरण पर होगा कार्य

झाँसी :  बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BIET) तथा महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज (MLBPMTC), झाँसी के बीच संसाधन एवं क्षमता साझाकरण (Resource and Capacity Sharing) को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं तकनीकी शिक्षा के समन्वय के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहित करना, संस्थागत क्षमताओं का विस्तार करना तथा छात्रों और संकाय सदस्यों के कौशल उन्नयन को सुदृढ़ करना है। यह साझेदारी दोनों संस्थानों के लिए अकादमिक गुणवत्ता, अनुसंधान एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में दीर्घकालिक लाभ प्रदान करेगी।
एमओयू की जानकारी देते हुए निदेशक महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल ट्रेनिंग कालेज डॉ0 अंशुल जैन ने बताया कि इस साझेदारी के प्रमुख उद्देश्य अनुसंधान, विकास एवं परामर्श के क्षेत्र में सहयोग सी कार्यक्षमता में सुधार होगा, इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण मॉड्यूल, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP), कार्यशालाएँ एवं कौशल वृद्धि कार्यक्रम तथा उपकरणों, प्रयोगशालाओं तथा डिजिटल संसाधनों की साझा उपलब्धता से छात्रों के नवाचार, स्टार्टअप एवं हैकाथॉन गतिविधियों में आपसी सहयोग मिलेगा। इसका सीधा प्रभाव छात्रों और क्षेत्र के विकास पर परिलक्षित होगा। डॉ0 अंशुल जैन ने एमओयू से होने वाले लाभ के विषय में बताया कि इस समझौते के तहत अब दोनों संस्थानों को 3D प्रिंटर, इलेक्ट्रॉनिक लैब्स, तकनीकी उपकरणों एवं सॉफ्टवेयर के लिए अलग-अलग निवेश नहीं करना पड़ेगा जिससे लागत में भारी बचत होगी। संसाधनों  के आपसी उपयोग से वित्तीय लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे शैक्षणिक एवं नवाचार संबंधी गतिविधियों का दायरा और अधिक विस्तृत होगा।
डॉ0 अंशुल जैन (निदेशक, MLBPMTC) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि “यह समझौता नवाचार के क्षेत्र में एक नई दिशा की नींव रखेगा। BIET जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की उन्नत सुविधाएँ और समर्पित संकाय हमारी स्वास्थ्य-सेवा आधारित परियोजनाओं के लिए एक अमूल्य सहयोग सिद्ध होंगी। इस सहयोग से न केवल छात्रों को, बल्कि पैरामेडिकल एवं मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों को भी BIET की उन्नत तकनीकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।”
कार्यक्रम में प्रो0 जितेन्द्र कुमार शर्मा (निदेशक, BIET) ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि “हमारे अनेक विद्यार्थी स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट्स में कार्य करना चाहते हैं। इस समझौते के माध्यम से वे पैरामेडिकल कॉलेज की सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकेंगे तथा X-ray, वेंटिलेटर जैसे उन्नत मेडिकल उपकरणों पर कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे।उन्होंने बताया कि भविष्य में संयुक्त कार्यशालाओं, सेमिनारों एवं हैकाथॉनों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र मिलकर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं पर नवाचार आधारित समाधान विकसित कर सकेंगे।
इस अवसर पर डॉ0 मधुसूदन प्राचार्य नर्सिंग संकाय, डॉ0 गौरव सक्सेना फिजियोथेरेपी, डॉ0 अभिषेक मिश्रा फिजियोथेरेपी, डॉ0 राजकुमार चाहर, डॉ0 श्रीमंत, डॉ0 योगेश, डॉ0 नेहा सहित बीआईईटी से प्रो0 एन पी यादव डीन एकेडमिक,प्रो0 एनएस बेनीवाल इलेक्ट्रॉनिक विभाग,डाॅ0 बिमल किशोर रजिस्ट्रार एवं  सुनील कुमार प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.