ढोल बजाकर हुई सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क
झांसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के आदेश के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती प्रीति सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद जे.पी. पाल द्वारा थाना नवाबाद पुलिस टीम के साथ प्रभावी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही न्यायालय/जिलाधिकारी झाँसी द्वारा वाद सं. 4466/2025 में धारा 14(1) उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत पारित आदेश के अनुपालन में की गई। आदेशानुसार राज्य सरकार बनाम दीपक उर्फ दीपनारायण पुत्र बलभद्र सिंह, निवासी ग्राम बुढ़ावली, थाना मोंठ, जनपद झाँसी द्वारा अवैध एवं अनियमित ढंग से अर्जित कुल ₹20,26,52,260/- (बीस करोड़ छब्बीस लाख बावन हजार दो सौ साठ रुपये) की चल/अचल संपत्तियों को जब्त/कुर्क किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए थे।
इसी क्रम में आज अभियुक्त दीपक उर्फ दीपनारायण की 03 विभिन्न स्थानों (भगवन्तपुरा, करगुंवा जी एवं पनगुआं) पर स्थित जब्त की गई संपत्तियों को विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए कुर्क किया गया। कुर्की की कार्रवाई के दौरान समस्त आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण की गईं तथा शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए कार्यवाही संपन्न कराई गई।
रिपोर्टर : अंकित साहू

No Previous Comments found.