प्रजापति समाज के चुनाव हेतु प्रत्याशियों ने किया नामांकन ,28 दिसंबर को किया जाएगा मतदान

झांसी : अंदर लक्ष्मी गेट स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में दक्ष प्रजापति महासभा द्वारा प्रजापति समाज के चुनाव हेतु प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद हेतु राजकुमार प्रजापति, सुनील प्रजापति एड, उपाध्यक्ष पद हेतु गनेशी लाल प्रजापति,रमेश कुमार प्रजापति, महामंत्री पद हेतु मोहन चक्रवर्ती, दिलीप चक्रवर्ती , कोषाध्यक्ष पद पर धीरज प्रजापति, मनोज कुमार प्रजापति एवं सदस्य हेतु भागीरथ प्रजापति ने नामांकन किया । सदस्य पद पर एक मात्र प्रत्याशी होने के कारण भागीरथ प्रजापति को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। प्रजापति समाज की चुनाव समिति में मुख्य चुनाव अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनन्दन प्रजापति एड,सहायक चुनाव अधिकारी मुरारी लाल प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति,जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त सचिव लक्ष्मी नारायण प्रजापति एड, महेन्द्र प्रजापति एड के समक्ष प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए ।नामांकन उपरांत चुनाव चिन्ह आंवटित किये गये। प्रजापति महासभा समिति का मतदान  28 दिसंबर 2025 को बाहर बड़ागांव गेट स्थित  विवाह घर में कराया जायेगा। इस अवसर पर श्याम किशोर, घनश्यामदास,गोविन्दास, खुशाल प्रजापति, मोती बाबू एवं मन्दिर के पुजारी मूलचन्द्र प्रजापति उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.