विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी समारोह आयोजित

झांसी : आज गुसांईपुरा स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी का संयुक्त कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के वातावरण से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी भाषणों के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके त्याग, संघर्ष एवं देशप्रेम से सभी को परिचित कराया। बच्चों के प्रेरणादायक विचारों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर विधिवत माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात हवन का आयोजन किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्या, बुद्धि एवं सद्बुद्धि की कामना की गई। हवन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रही। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की सहभागिता की सराहना करते हुए ऐसे संस्कारमूलक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.