क्षय रोग उन्मूलन के लिए फार्मेसी एप्लीकेशन पर कार्यशाला आयोजित

झांसी- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत  डॉक्टर यू एन सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी झांसी की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी के सभागार कक्ष में फार्मेसी एप्लीकेशन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इंडिया हेल्थ एक्शन ट्रस्ट के प्रशिक्षक  अनुज अग्निहोत्री के क्षय रोगियों की सूचना को पोर्टल पर अपडेट किए जाने हेतु फार्मेसी एप्लीकेशन की जानकारी प्रदान की गई जिससे जनपद में क्षय रोग का इलाज ले रहे सभी रोगियों को अधिसूचित किया जा सके। 

प्रशिक्षण में दीपक शर्मा ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी झांसी द्वारा सभी केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट को क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के दिशा निर्देश अनुसार सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए
श्रीमती दिव्यानी दुबे ड्रग इंस्पेक्टर झांसी द्वारा अपील की गई की वर्तमान में मैन्युअल रूप से क्षय रोगियों की सूचना प्रति माह दी जाती है जिससे क्षय रोगियों की सूचना उक्त फार्मेसी एप्लीकेशन द्वारा डिजिटल रूप से प्राप्त हो सके।
प्रशिक्षण में  राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन झांसी एवं  विनय उपाध्याय अध्यक्ष बुंदेलखंड केमिस्ट एसोसिएशन झांसी  नितिन मोदी  सचिव केमिस्ट एसोसिएशन एवं जनपद के विभिन्न मेडिकल स्टोर के संचालकों ने कार्यशाला में पतिभाग किया गया तथा एनटीईपी कार्यक्रम के तहत सभी क्षय रोगियों को नोटिफाई करने का आश्वासन दिया और सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से सहयोग प्रदान करने की अपील की।
 उक्त कार्यशाला में जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र से  सुनील तिवारी फार्मासिस्ट  मोहन राजपूत अकाउंटेंट,  आशीष अग्रवाल डीपीपीएमसी,  राघवेंद्र सिंह एसटीएलएस, रवि श्रीवास्तव टीवीएचवी,  राजेंद्र साहू डॉक्टर फॉर यू संस्था से  सतीश गोस्वामी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार  रुपेश नामदेव जिला कार्यक्रम समन्वयक डीटीसी झांसी द्वारा किया गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.