पीएम स्वनिधि योजना: वेंडर्स को क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ

झांसी- भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत, लाभार्थी न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये तक की धनराशि निकाल सकते हैं, जिसे 50 दिनों के भीतर वापस करने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा ।

जनपद झांसी में योजान्तर्गत अब तक 34024 वेण्डर्स को प्रथम ऋण, 13245 वेण्डर्स को द्वितीय ऋण एवं 2234 वेण्डर्स को तृतीय ऋण सीधे उनके खातो में हस्तांतरित किये जा चुके है।

कार्यक्रम में उपस्थित वेण्डर्स को बताया गया कि प्राप्त ऋण से अपना व्यवसाय को आगे बढायें एवं समय से किस्तों की अदायगी कर मिलने वाले कैश बैक का लाभ उठायें।

इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नगर आयुक्त सभागार, नगर निगम झांसी में किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रमा निरंजन, एम०एल०सी०, सुश्री आकांशा राना, नगर आयुक्त / परियोजना निदेशक, डूडा, झांसी, श्रीमती रोली गुप्ता, अपर नगर आयुक्त/ परियाजना अधिकारी डूडा, झांसी, शहर मिशन प्रबंधक, डूडा, झांसी, सामुादायिक आयोजक, डूडा, झांसी एवं पी०एम० स्व० निधि योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.