यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
झांसी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन सभागार, झाँसी में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात पीयूष पाण्डेय द्वारा ZFD (Zero Fatality Drive) के अंतर्गत चिन्हित जनपद के 05 क्रिटिकल थानों—नवाबाद, सीपरी बाजार, चिरगांव, बड़गांव एवं मऊरानीपुर की CC टीमों को यातायात से संबंधित विभिन्न आधुनिक उपकरणों का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण, दुर्घटनाओं की रोकथाम, उपकरणों के सही एवं प्रभावी उपयोग, मौके पर त्वरित कार्रवाई तथा आमजन के साथ व्यवहार संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त CC टीमों को उनके कर्तव्यों, जिम्मेदारियों एवं ZFD के उद्देश्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, सुचारु एवं जनहितकारी बनाया जा सके।
रिपोर्टर अंकित साहू

No Previous Comments found.