मदर इंडिया स्कूल में गणतंत्र दिवस का जश्न
झांसी : अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया स्कूल में "गणतंत्र दिवस" पर ध्वजारोहण उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना पंकज राय ने ध्वजारोहण किया। राजेश चौरसिया एड.की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सभासद अब्दुल जाबिर,शफीक अहमद ,पंकज राय,लोकेश भट्ट,नाज़नीन, असमां,शरद गौरहार, अन्य स्टाफ व अभिभावक आदि उपस्थित रहे। आभार व्यक्त प्रबंधक मो. फारूक एड. ने किया।

No Previous Comments found.