भव्य तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मऊरानीपुर : 77वे गणतंत्र दिवस के पावन पर्व उप जिलाअधिकारी श्वेता साहू,  महंत बाबा  रामदास ब्रम्ह्मचारी,सांसद प्रतिनिधि जय शंकर देवलिया ,ब्रह्मेश्वर महंत विजय चौबे के द्वारा ध्वजा रोहण किया  कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर महापुरुषों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर पूजन किया वही पत्रकारों ने अतिथियों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया सांसद प्रतिनिधि जयशंकर देवलिया ने देश की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी स्वच्छता सुगम आवागमन एवं नागरिक सुविधाओं के शुद्धीकरण हेतु सतत प्रयास किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है ,चंदू राईन ने कहा जो अब तक न खोला वो खून नहीं पानी हे जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हे । धर्मेंद्र सिंह ने कहा विकास के मार्ग पर चलने वालों की आलोचना होती है लेकिन हमें रुकना नहीं है विरोध की नहीं विकास की चिंता करने चाहिए। न पूछ जमाने से क्या हमारी कहानी हे ।हमारी पहचान तो यही हे कि हम हिंदुस्तानी हे । संजीव तिवारी ने कहा भारतीय संविधान हमें समानता स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान करता है तथा इन्हीं मूल्यों के अनुरूप कार्य करना प्रत्येक कर्तव्य है, तैरना हे  तो समंदर में तेरो नदी या नालों  में क्या रखा हे प्यार करना तो बतन से करो इन बेवफा लोगों में क्या रखा । इस मौके पर थाना प्रभारी इंद्रपाल सरोज,चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, संजीव तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, चंदू राइन , रामपाल प्रजापति,अश्वनी सिंह, उमेश, दक्ष परमार, प्रमोद सेठ, बद्री प्रसाद पार्षद डब्बू,यदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - चंदू राइन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.