नारायणपुरा से के० के० राजौरिया चुनाव जीते, गुरसरांय,बामौर ब्लॉक क्षेत्र में समितियों के अध्यक्ष पद हेतु रस्सा कस्सी तेज

झांसी :   साधन सहकारी समिति नारायणपुरा में सर्वाधिक चर्चित बरगांय निदेशक पद हेतु चुनाव में आखिरकार बरगांय अहीर निवासी कृष्ण कुमार राजौरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरनारायण यादव को 12 मतों से पराजित किया है। इस चुनाव में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चौकस रही हैं। चुनाव अधिकारी शिव प्रताप पटेल ने बताया कुल 38 मतदाताओं में से 35 ने अपने मतों का प्रयोग किया। इस प्रकार 18 मार्च निर्धारित समय शाम 4 बजे के उपरान्त परिणाम घोषित कर दिया है। उधर पूरे दिन गुरसरांय थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी की देख रेख में नारायणपुरा साधन सहकारी समिति और अस्ता, भसनेह साधन सहकारी समिति में सब इंस्पेक्टर अंकित पवार,महेश कुमार,रमाकांत सिंह सहित पुलिस टीम पूरे दिन सक्रिय रही। और चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।उधर 19 मार्च को गुरसरांय और बामौर ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु मतदान होगा। जिसको लेकर सहकारिता की राजनीति के जानकार बताते हैं 18/19 की रात्रि अध्यक्ष पद के विभिन्न समितियों से चुने डायरेक्टर अपने अपने पक्ष में मतों का ध्रुवीकरण हेतु पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।

रिपोर्टर : आशुतोष गोस्वामी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.