चार दिन पहले हुई लूट की घटना का, पुलिस ने किया खुलासा

झांसी: चार दिन पूर्व मोठ थाना पर लूट की घटना से संबंधित घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना मोठ पुलिस, स्वाट व सर्वेलेंस टीम द्वारा घटना से संबंधित एक घायल सहित 4 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में लूटे गए 93370/- रु0 व 2 टैबलेट सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। 
ये थी पूरी घटना- बीती 17जुलाई को शिवम पाल पुत्र सन्तोष पाल नि0 रक्सा जिला झाँसी द्वारा थाना मोठ पर दिनांक 16.07.2024 को समय करीब रात 8.30 बजे दो बाइक सवार अज्ञात लड़कों द्वारा पीड़ित की मोटर साइकिल रुकवाकर उसके साथ मारपीट कर उनका बैग (जिसमें 1,25,000 रुपये व दो टैबलेट एक वायोमैट्रिक मशीन) लूट ले जाने के संबंध में दी गयी तहरीर पर थाना मोठ पर धारा 309(6) BNS बनाम अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।
घटना के सफल अनावरण हेतु थाना मोठ पुलिस, स्वाट व सर्वेलेंस की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चैकिंग शुरू की गयी । इसी के तहत 20 जुलाई शनिवार को मुखबिर की सूचना  पर थाना मोठ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा भाण्डेर रोड पर नहर पर बने शीतला विद्युत गृह के पास बैरियर लगाकर सघन चैकिंग शुरू की गयी।
चेकिंग के दौरान समय करीब 00.17 बजे भाण्डेर की ओर से दो मोटर साइकिल पर 04 व्यक्ति आते दिखायी दिये। पुलिस चैंकिग को देखकर उक्त लोगों ने भागने का प्रयास किया जिसमें उनकी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त लोगों को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु उन लोगों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक घायल सहित चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 देशी तमंचा 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व पीड़ित से लूटे गए  93370/- रुपये नगद व 2 टेबलेट कम्पनी सैमसंग के बरामद हुए । गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है।  पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना मोठ पर धारा 109,3(5),221 BNS व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में घायल जतिन उर्फ जतन उम्र 20वर्ष पुत्र मनोज रायकवार नि0 मु0 तिवरयाना समथर,हरेन्द्र शर्मा(23) पुत्र अशोक शर्मा नि0 मु0 हिममालन समथर झांसी,अतुल यादव (18) पुत्र प्रमोद यादव नि0 माधवपुरा थाना भाण्डेर जिला दतिया,राज यादव(21) पुत्र सुरेन्द्र यादव नि0 मु0 तिवरयाना कस्वा व थाना समथर जिला झांसी शामिल है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,उनि जितेन्द्र तक्खर,उनि अश्वनी दीक्षित,उनिआशीष धामा,उनि सन्दीप तोमर,दुर्गेश कुमार,रजनीश,अजमत उल्लाह,रणजीत सिंह,सतपाल सिंह,सदानन्द ,शैलेन्द्र सिंह,शिव तिवारी,रजत कुमार,अक्षय सिंह,शशांक मिश्रा,ललित कुमार,वीरेन्द्र बघेल,विकास कुशवाहा मौजूद रहे
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.