झांसी महापौर ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
झांसी: आज महापौर बिहारी लाल आर्य द्वारा नगर निगम झाँसी के वार्ड नं0 53 लक्ष्मीबाई पार्क में गेट नं0 02 स्पेस म्यूजियम तक स्पेस म्यूजियम गेट नं0 01 होते हुए स्टाफ रूम तक, स्टाफ रूम से ओपन जिम तक ओपन जिम से फाउण्टेन के पास तक एवं लक्ष्मीबाई स्टैच्यू के पीछे क्रास पट्टी जॉगिंग ट्रैक का निर्माण का कार्य का शिलान्यास किया गया। उक्त कार्य की लागत 65.91 लाख है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद लखन कुशवाहा, अंकित सहारिया, पार्षद ,अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें एवं मुख्य अभियंता राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता नीना सिंह, सहायक अभियंता राजकुमार भद्रसेन एवं अवर अभियंता देवीलाल शर्मा उपस्थित रहेें।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.