भगवान धन्वंतरि पूजन कार्यक्रम में सीएमओ ने बताये स्वस्थ जीवन जीने के उपाय

झांसी। आरोग्य भारती द्वारा झोकन बाग स्थित माधव स्मृति सदन में धनतेरस पर्व पर भगवान धन्वंतरि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य, डॉ. संजय शर्मा की अध्यक्षता एवं अनिल श्रीवास्तव, सह क्षेत्र कार्यवाहक, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं अखण्ड प्रताप, विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया।
मुख्य वक्ता अनिल श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व आरोग्य भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने स्वस्थ जीवन शैली जीने के उपाय बताए।कार्यक्रम का संचालन अरविंद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ. शरद द्विवेदी, डॉ.पूनम बुधरानी, डॉ हेमन्त पटसारिया, डॉ. दिनेश शुक्ला, डॉ.दीपक सिंह, नवीन चंद्र शुक्ला, बी. एन. शर्मा, डॉ. अभिषेक गोस्वामी, डॉ. धर्मेंद्र द्विवेदी, डॉ. आशीष कुमार शर्मा, सपन जैन, शैलेंद्र निगम, डॉ. कमलेश शिवहरे, सतीश गुप्ता, दिनेश उदैनिया,डॉ.मुकुल मिश्रा, दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.