अक्षय जन सेवा समिति ने पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई
झाँसी ।अक्षय जनसेवा समिति के तत्वावधान में समिति कार्यालय पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गयी । समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूज्य बाबा भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे। जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब न सिर्फ संविधान निर्माता बल्कि एक अच्छे राजनीतिज्ञ व न्यायविद भी थे। उन्होंने जीवन भर जाति, सामाजिक अन्याय को समाज से मिटाने के लिए काम किया।
इस अवसर अरुण पचौरी, मयंक श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे।
No Previous Comments found.