गणतंत्र दिवस के मौके पर डीआईजी एवं एसएसपी ने लिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

झांसी: पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थान, रेलवे स्टेशन आदि पर पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया गया। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों पर सतर्क दृष्टि रखने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की करने तथा रात्रि में फोर्स को अलर्ट रहने की निर्देश दिये गये। लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं गलत सूचनायें प्रसारित न करने की अपील की गयी। जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन रुप से चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसके दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/स्थान को चेक किया गया है। भीड़भाड़, संवेदनशील स्थानों, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर फ्लैग मार्च/पैदल गश्त किया गया एवं आमजनमानस से वार्ता कर उन्हे सुरक्षा का भरोसा दियाला गया। 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.