मंडल रेल प्रबंधक ने किया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का निरीक्षण

झांसी: आज महाकुंभ के दृष्टिगत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के निर्बाध मूवमेंट के द्रष्टिगत प्रवेश/निकास पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की परख की। इसके अलावा, सभी सुपरवाइजरों को डिप्टी एसएस (कमर्शियल) के अस्थाई कंट्रोल रूम के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दीपक सिन्हा द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चल रही मेला स्पेशल के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मेला स्पेशल का भी संचालन किये जाने हेतु अधिकारियों को सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर समय-समय पर भीड़ का जायजा लेने तथा अग्रिम जानकारी उपलब्ध कराने को आदेशित किया गया। जिसके लिए आरपीएफ और जीआरपी को उपयुक्त स्थानों पर तैनात रहना है । स्टेशन पर सीसीटीवी निगरानी को सशक्त करने के लिए निर्देश दिए गए कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टेशन की स्थिति की सतत जानकारी दी जाए। आरपीएफ एवं कमर्शियल स्टाफ को सीसीटीवी फीड की नियमित जांच करने और भीड़ की स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सभी प्लेटफार्मों पर पहुंचकर भीड़ प्रबंधन की स्थिति देखी। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी शाखा अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.