सार्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाते 7 जुआरी गिरफ्तार

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना बरुआसागर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग स्थान कम्पनी बाग तिराहे के पास रखी एक झोपडी के पीछे से 4 अभियुक्त मोहन अग्रवाल पुत्र ठाकुरदास निवासी बस अड्डा के पास बरुआसागर,गौरी बाल्मीक पुत्र मनीराम बाल्मीक निवासी मुहल्ला लाले की टोरिया बरुआसागर, अनीश खान पुत्र जुम्मन खांनिवासी मोहल्ला मिलान बरुआसागर,नवल किशोर कुशवाहा पुत्र स्व० गनेश प्रसाद निवासी मोहल्ला सनौरा बरुआसागर को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो से हार जीत बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2400/- रू0 व जामातलाशी में 1450/- रुपये व 52 ताश पत्ता बरामद किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी तथा दूसरे स्थान किले के अन्दर मंदिर के खण्डहर की आड मे कस्बा व थाना बरुआसागर जिला झाँसी से आरोपी राकेश कुमार पुत्र स्व० सीताराम रायकवार निवासी मुहल्ला अयोध्या की टोरिया बरुआसागर, राजुल कुशवाहा पुत्र राजन कुशवाहा निवासी मुहल्ला मातवाना बरुआसागर एवं सुनील रायकवार पुत्र मुन्नालाल रायकवार निवासी मोहल्ला मातवाना बरुआसागर झांसी को ताश के पत्तो से हार जीत बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर उनके कब्जे 2500 रू व जामातलाशी 1530रू रुपये व ताश के पत्ते बरामद किया गए।सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बरुआसागर थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह,उ0नि0 रामकृपाल सिंह,उ0नि0 राकेश कुमार,उ0नि0 अनिल कुमार,हे0का0 नीरज कुमार,
का0 नवनीत कुमार, का0 मुनेश कुमार, का0 विकाश कुमार, का0 अजीत कुमार थाना बरुआसागर जिला झाँसी शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.