मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्ण प्रदर्शनी का आयोजन केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 14 व 15 फरवरी को

झांसी : अधीक्षक राजकीय उद्यान ने बताया है कि जनपद में मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी एवं कृषक मेले का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 फरवरी 2025 को महारानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के हरित प्रांगण में किया जा रहा है। आयोजित होने वाली मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के अवसर पर मौसमी एवं सदाबाहर फूलों के गमले कैक्टस, सकूलेण्ट, नागफनी आदि प्रजातियों के गमले, कटे हुए जाड़े के फूलों एवं गुलाब के फूलों का प्रदर्शन, फूलों का कलात्मक प्रदर्शन, रंगोली, प्रतियोगिता फल शाकभाजी के प्रदर्शनी की प्रतियोगिता तथा फल एवं तरकारियों से बने पदार्थों व मण्डप, स्टेज एवं मंगलद्वार आदि प्रतियोगिताएँ आदि की जायेगी। प्रतियोगिताओं की जजिंग प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक सम्पादित की जायेगी। दिनाँक 14 फरवरी को प्रदर्शनी जनता के लिये खुली रहेगी तथा 15 फरवरी को दोपहर 02 बजे के बाद पुरस्कार वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषक मेले में कृषको को विभिन्न संस्थानों से आये वैज्ञानिको द्वारा उद्यान एवं कृषि सम्बन्धी तकनीकी जानकारियों उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने जनपद एवं जनपद के बाहर के उद्यान प्रेमी कृषकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कृषक मेले में पधार कर पुष्प प्रदर्शनी व प्रशिक्षण का लाभ उठायें।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.