प्रयागराज की भूमि पर कीड़ा भारती द्वारा मलखंब का भव्य आयोजन

झांसी: प्राचीन खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं पावन प्रयागराज के महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर कीड़ा भारती द्वारा महाकुंभ के शुभ अवसर पर दिनांक 7 फरवरी 2025 को रोप मलखंब और पोल मलखंब का हरियाणा के मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रदर्शन एमेच्योर मलखंब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया । इसी क्रम में दिनांक 8 और 9 फरवरी 2025 को मलखंब की क्रीड़ा भारती के द्वारा मलखंब की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया इस स्पर्धा में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी दो आयु वर्गों में प्रतिभाग कर रहे हैं 19 वर्ष से कम बालक बालिका और 19 वर्ष से ऊपर बालक बालिका अभी तक इस प्रतियोगिता में ब्रज प्रांत, मालवा प्रांत , चित्तौड़गढ़ प्रांत, जयपुर प्रांत, जोधपुर प्रांत , दक्षिण प्रांत ,उत्तर प्रांत, कानपुर प्रांत , गोरक्ष प्रांत ,काशी प्रांत, देव खंड प्रांत, ब्रह्म प्रांत आदि की प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता व्यक्तिगत स्पर्धा में आयोजित की गई जिसमें विजेता रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।
19 वर्ष से कम बालक
१-सुजल राणा- वृजप्रांत प्रथम
२-अकीलां राम- दक्षिण प्रांत
३-प्रणीत कुमार -दक्षिण प्रांत
19 वर्ष से कम बालिका
१-मदीवणिनी वी -दक्षिण प्रांत
२-भूमिका के - दक्षिणी प्रांत
३-कृतिका - ब्रह्मव्रत प्रांत
19 वर्ष के ऊपर बालक
१-कौशल कुमार -वृज प्रांत
२-आदित्य राज - कानपुर प्रांत
३ संजय आर - दक्षिण प्रांत
19 वर्ष के ऊपर बालिका
१- सोनिया कुशवाहा -कानपुर प्रांत
२- ईश्वरी कुशवाहा- कानपुर प्रांत
३- जयंती - ब्रह्मव्रत प्रांत
इस दौरान निर्णायक के रूप में संजीव कुमार त्रिपाठी ,रवि प्रकाश, बृजेश द्विवेदी ,गोपाल सिसोदिया, हेमंत सिंह ,रणजीत सिंह ,अभिषेक कुमार, कीर्ति राय एवं अनिल पटेल सह संयोजक रहे। इस पूरी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतो के साथ में 110 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया यह जानकारी क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के संयोजक संजीव सराओगी ने दी ।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.