खेलो बुंदेलखंड वॉलीबाल प्रतियोगिता में झांसी की टीम ने लहराई विजय पताका

झांसी: जिला वालीबॉल एसोसिएशन झांसी के तत्वाधान में खेलो बुंदेलखंड वॉलीबॉल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस एवं समापन समारोह के अवसर के मुख्य अतिथि आशीष उपाध्याय,उत्तर प्रदेश को -आपरेटिव डायरेक्टर विशिष्ट अतिथि श्रेष्ठ साहू,आशुतोष अवस्थी एड.,अनुपम महाराज, एवं रामतीर्थ सिंघल एमएलसी ने की। दूसरे दिन एवं टूर्नामेंट का तीसरा मैच विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं ललितपुर के मध्य हुआ 19-25, 25-19,15-10 से ललितपुर को हराया,चौथा  मैच बांदा और चित्रकूट के मध्य हुआ जिसमें बांदा ने 25-16 और 25-19 से सीधे सीटों में चित्रकूट को हराया, पांचवां मैच झांसी और ललितपुर के मध्य हुआ जिसमें झांसी ने 25 -16,25- 13 से सीधे सेटों में ललितपुर को हराया,छटवा मैच बांदा और ललितपुर के मध्य हुआ जिसमें बांदा ने 25-14, 25- 15 से ललितपुर को हराया।
 सातवा मेंच विवेकानंद कॉलेज और बी आई ई टी के मध्य हुआ जिसमें विवेकानंद ने 28- 26 और 25-11 से सीधे सेटों में  मैचअपने नाम किया, आठवा मैंच प्लेयर्स एकेडमी एवं सागर के मध्य हुआ जिसमें प्लेयर्स अकादमी ने 25-23,25-23 से सीधे सेटों में सागर को हराया, 9वां मैच झांसी और चित्रकूट के मध्य हुआ जिसमें झांसी ने 25- 21 और 25 -14 से सीधे सेटों में चित्रकूट को हराया, 10वां मैच प्लेयर्स एकेडमीऔर दतिया के बीच हुआ जिसमें प्लेयर्स एकेडमी ने 25-19,15-25 और 16 -15 से दतिया को हराया।11वां मैच जालौन और दतिया के मध्य हुआ जिसमें जालौन ने 25-20,25-13से मैच अपने नाम किया।12वां मैंच झाँसी और बाँदा के मध्य हुआ जिसमें ने 21-19, 15-11से बाँदा ने सीधे सेटों में झाँसी को हराया।
13वां मैच बी आई ई टी और जालौन में मध्य हुआ जिसमें जालौन ने 15-7,15-5से मैच अपने नाम किया। 14वां मैच विवेक निरंजन खेल एकेडमी और डी वी ए के मध्य हुआ जिसमें डी वी ए ने 15-8,15-5से मैच अपने नाम किया। 15वां मैच जालौन और प्लेयर्स एकेडमी के मध्य हुआ जिसमें जालौन ने 15-7,15-13से मैच अपने नाम किया।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल विवेकानंद कॉलेज और बाँदा के मध्य हुआ जिसमे बाँदा ने 19-25,25-11,15-9से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया, दूसरा सेमीफइनल जालौन और डी वी ए झाँसी के मध्य हुआ जिसमें झाँसी ने 25-17,25-16से सीधे सेटो में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच बांदा एवं झांसी के मध्य हुआ जिसमें झांसी ने 24-25 25-21 और 15-7  से मैच अपने नाम किया।
निर्णायक की भूमिका सतीश कंचन, धीरेंद्र यादव, अशोक यादव, राजकिशोर तिवारी,राजेश पटेल, योगेश शर्मा,बद्री प्रसाद सेन, आदित्य बबेले अभिषेक यादव ने,स्कोरर पृथ्वीराज सिंह एवं मैच का आँखों का देखा हाल जलधारी  ने सुनाया ।
इस अवसर पर राजीव बवेले एचओडी फिजिकल एजुकेशन विभाग, विश्वविद्यालय, विनोद बौद्ध,,सुभाष शर्मा,आशीष मिश्रा,अनिल ठेकेदार, जीतू तोमर, रवि जिझातिया, महेश शिवहरे, हेमंत शकया, पृथ्वीराज, संदीप साहू, विवेक दुवे,हमीद खां बांदा, मानसिंह मीणा,बनवारी मीणा, मनोज, सागर,आदि उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट का संचालन रामकिशन निरंजन,सियाराम शरण चतुर्वेदी ने एवं आभार  अनिल पाठक,निर्भय प्रताप सिंह ने किया।
     
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.