बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी- सीएम योगी

झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत झांसी और चित्रकूटधाम मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के 1070  लाभार्थियों को 40.12 करोड़ रु0 ऋण वितरण किया और सीएम युवा योजना से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए बुंदेलखंड की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने  महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं के आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास पूरी दुनिया करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमी अभियान पर बोलते हुए कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 1070 युवाओं को इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त 05 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें 10% मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी गई। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना वरदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को बिजनेस में नवाचार और टेक्नोलॉजी के उपयोग की सलाह दी। महाकुंभ के उदाहरण से प्रेरित होकर उन्होंने बताया कि वहां युवाओं ने बाइक से पैसेंजर ढोकर अतिरिक्त आय कमाई। सीएम युवा योजना अंतर्गत आयोजित  प्रदर्शनी में युवाओं के नवाचारों को देखकर उन्होंने कहा कि यह योजना नई संभावनाएं खोल रही है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी से 31 मार्च के बीच 01 लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा, जिसमें 02.70 लाख आवेदन मिले और 30 हजार युवाओं को ऋण मिल चुका है। दिनांक 25 मार्च को सरकार के 08 साल पूरे होने पर हर जनपद में 1000 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई नीति की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई यूनिट हैं, जो करोड़ों लोगों को रोजगार देती हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश को पिछड़ा और माफिया प्रभावित बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लेकिन आज यह देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। बुंदेलखंड में डकैतों और माफियाओं से मुक्ति दिलाने के बाद अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर और बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) जैसे कदम उठाए गए हैं। 56 हजार एकड़ में बनने वाला यह देश का सबसे बड़ा औद्योगिक नगर झांसी-कानपुर के बीच आर्थिक क्रांति लाएगा।
ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फार्मा पार्क, मेडिकल कॉलेज, कन्वेंशन सेंटर और हर घर नल योजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा और ललितपुर में 1500 एकड़ जमीन पर फार्मा पार्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। ललितपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। झांसी में जल्द ही एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, जहां 2000 से 4000 लोगों की क्षमता वाले सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। इस सेंटर में प्रदर्शनियां, शादी-विवाह, इन्वेस्टर मीट जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 08 साल पहले बुंदेलखंड पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में है, शीघ्र ही हर घर में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने आगे बताया कि केंन-बेतवा परियोजना के जरिए हर खेत को पानी पहुंचाने की दिशा में भी कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल करने के लिए तैयार है। उन्होंने माफिया और दंगाइयों से मुक्त बुंदेलखंड की प्रशंसा करते हुए लोगों से अपील की, कि ऐसे तत्वों को दोबारा पनपने न दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को कोई शिकायत न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार गरीबों, व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा के लिए हर कदम पर साथ खड़ी है।   
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए गेहूं की समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो अब 2400 से 2550 रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि अब हर मंडी में माता शबरी के नाम पर सस्ती कैंटीन की व्यवस्था होगी, जहां किसानों को चाय और भोजन मिलेगा। इसके अतिरिक्त माता अहिल्याबाई के नाम पर कामकाजी महिलाओं के लिए 07 छात्रावास बनाए जाएंगे। उन्होंने जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वंचितों को मकान, शौचालय, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि यह सब वीरांगना लक्ष्मीबाई को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने झांसी के स्वाभिमान के लिए बलिदान दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दिव्य आयोजन के बाद पहली बार उन्हें बुंदेलखंड की धरती पर आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन परंपरा की ध्वजा वैश्विक मंच पर लहरा रही है और महाकुंभ ने इसे साबित कर दिखाया। इसके लिए मैं सभी बुंदेलखंडवासियों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने याद दिलाया कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां कभी सूर्यास्त के बाद जीवन ठहर जाता था, बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी पलायन को मजबूर थे, किसान आत्महत्या करने को विवश थे और नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन करते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नया भारत और नया उत्तर प्रदेश अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु और संतों ने भाग लिया, जो अनुमान से कहीं अधिक था। उन्होंने कहा कि इस सफलता में झांसी सहित हर जनपद के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का योगदान सराहनीय है, जिन्होंने आतिथ्य की नई परंपरा को आगे बढ़ाया। सीएम योगी ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस दौरान लूट, छेड़छाड़, अपहरण या हत्या जैसी कोई घटना नहीं हुई, जिससे उत्तर प्रदेश और भारत का गौरव बढ़ा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल सरकार का नहीं, बल्कि आप सभी का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋण वितरण। कार्यक्रम से पूर्व स्मार्ट सिटी द्वारा नव निर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल/पैथोलॉजी सेंटर एवं 04 स्पोक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। होली से पहले झांसी आने की अपनी इच्छा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर बने 200 बेड के स्मार्ट हॉस्पिटल 50 बेड आईसीयू, हब एंड स्पोक मॉडल और टेलीकंसल्टेशन सुविधाओं से लैस है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह हॉस्पिटल झांसी वासियों के लिए वरदान साबित होगा। स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटर में रियायती दरों पर उपचार और जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत कराया गया है। इसके अंतर्गत 04 स्पोक कलेक्शन सेंटर भी तैयार किए गए हैं। हेल्थ सेंटर में सभी प्रकार की जांचें की जाएंगी। जिसका लाभ बुंदेलखण्ड के प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त होगा।उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा नव निर्मित आधुनिक स्पेस म्यूजियम का अवलोकन किया, जो अंतरिक्ष के रहस्यों को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि इस म्यूजियम ने शुभारंभ के बाद 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है, जो इसकी सफलता को दर्शाता है। यह म्यूजियम विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और आम लोगों के मनोरंजन का केंद्र बन गया है। उन्होंने इसे एक ऐसी योजना बताया, जो अपना खर्च उठा सके और समाज को लाभ पहुंचाए। रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बने इस स्पेस म्यूजियम में प्रवेश करते ही शुरुआत में भारत के पहले वैज्ञानिक आर्यभट्ट अंतरिक्ष के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही ब्लैक होल, यूनिवर्स की उत्पत्ति जैसे सवालों का जवाब भी लोगों मिल रहा है। 3डी मॉडल एयर शो के माध्यम से समुद्र के राज के साथ ही ज्वालामुखी की उत्पत्ति के बारे में भी बताया जा रहा है। यह अपने आप में एक अनूठा प्रोजेक्ट है। यहां बच्चों से लेकर युवाओं तक को अंतरिक्ष के रहस्य आसान भाषा में देखने और समझने को मिलेंगे। बेहद रोचक ढंग से यहां अंतरिक्ष से जुड़ी बातें समझाई जा रही हैं।
इस अवसर पर राकेश सचान, मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हतकरधा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश, स्वतंत्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण उत्तर प्रदेश, कुंवर मानवेन्द्र सिंह सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश,झांसी- ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, मेयर बिहारी लाल आर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक डॉ रश्मि आर्य, विधायक गरोठा जवाहर लाल राजपूत, विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी, विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रामा निरंजन  समेत विशेष रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष अशोक गिरी, महानगर अध्यक्ष  हेमन्त परिहार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में के. विजयेंद्र पांडियन,आयुक्त एवं निदेशक उद्योग,उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उप्र कानपुर, मण्डलायुक्त  बिमल कुमार दुबे, डीआईजी के के चौधरी, जिला अधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.