सीआईएमएस में निर्माण कार्यों की परियोजनाएं लंबित होने पर सीडीओ ने की नाराज़गी व्यक्त

झांसी: आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। उन्होंने प्रदेश में जनपद की रैंकिंग में सुधार आने पर अधिकारियों को बधाई दी और कम अंक प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षाकृत रूचि लेकर कार्य करने का सुझाव दिया ताकि रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।
सीडीओ ने एनआरएलएम, पर्यटन, फैमली आईडी, लोक निर्माण विभाग नई सड़कें, सहित अन्य विभागों को टारगेट किया, इन सभी की रैंकिंग बेहद कम होने से जिले की रैंकिंग में भी गिरावट हुई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करें और कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
सीडीओ ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अब अपनी विभागीय योजनाओं की लगातार समीक्षा करें ताकि रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन करना अवश्य सुनिश्चित करें। यदि रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो आप कि जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार विकास से संबंधित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए विभागीय रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए योजनाओं की सही जानकारी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों को प्रपत्रों की संपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने पोर्टल का निरंतर अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें ताकि समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने नोडल विभाग पर्यटन की 13 प्रगतिशील योजनाओं में सी श्रेणी प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने विभागीय कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि भौतिक प्रगति के सापेक्ष प्रगति को बढाया जाये, इसके साथ ही सभी परियोजनाओं के टैंडर आदि पूर्ण करते हुए सभी कार्य पूरे किए जाएँ।
सीडीओ द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभाग को योजनान्तर्गत जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपने विभागीय पोर्टल पर विभागीय अधिकारी के निर्देशन में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक विभाग के शासनादेश अंतर्गत विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक सीएम डैशबोर्ड पर संबंधित अधिकारी के प्रदर्शन के अनुसार आगणित किए जाएंगे जिसका प्रयोग मैरिट बेस्ट ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा। विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के विभिन्न विभागों की योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने ऐसे विभागों को टारगेट किया जिनकी जनपद में रैंकिंग सी एवं डी श्रेणी में हैं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं अपने माह के लक्ष्य के दृष्टिगत कार्य करते हुए डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें ताकि रैकिंग को बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी आवेदन लंबित न रहे समस्त प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को नियमित देखना सुनिश्चित करें ताकि योजना अंतर्गत प्रगति में सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड राजस्व संबंधित रैंकिंग की विभागवार समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा ऐसे प्रकरण जिनका निस्तारण समय से किया जा सकता है। उसे लंबित न रखते हुए तत्काल किया जाए।उन्होंने बताया ऐसे प्रयासों से सीएमडी पर रैंकिंग में सुधार होगा।
बैठक में इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता, डीएसटीओ सुजान सिंह लोधी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.