बंगरा करंट हादसा के पीड़ित परिवार से की सांसद प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात

झांसी: झांसी जिले के बंगरा में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों मां और दो बेटों की हृदयविदारक मौत के उपरांत आज पीड़ित परिवार से सांसद अनुराग शर्मा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। हालांकि, सांसद अनुराग शर्मा वर्तमान में संसद के बजट सत्र के लिए दिल्ली प्रवास पर हैं, किंतु उनके निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट की। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने पीड़ित परिवार से दूरभाष पर बातचीत कर संवेदना व्यक्त की और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्राप्त हो। मैं और सरकार पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता में कोई विलंब नहीं होने दिया जाएगा।
इस मुलाकात के दौरान श्याम किशोर (हल्कू महाराज), भाजपा जिला महामंत्री अरुण सिंह,मनीष दीक्षित, उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार, विद्युत विभाग के अधिकारी रंजीत भोजवाल, शिवदयाल कुशवाहा, सोहन घोष, धर्मेश सोनी, कपिल गुप्ता, दीनू राजा,सुदीप प्रधान, गोमती सेन, जितेंद्र घोष, देवेंद्र कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, सुधीर जैन, महेंद्र चंदेरिया, राजा राम कुशवाहा, लखन कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.