रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन 25 व 26 मार्च को

झांसी: उ०प्र० सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई के सयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग दिनाँक  25 मार्च व 26 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झॉसी एवं 27 मार्च 2025 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, परिसर झॉसी में प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। 
रोजगार मेला में आने वाले अभ्यर्थियों की कॅरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन / जानकारियों से अवगत कराया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सभी अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।  रोजगार मेले में नौकरीफाई डॉट काम, के०जी०बी०एस० इण्डिया प्रा० लि०, टीम प्सल एच०आर० सर्विसेस प्रा० लि०, एसबीएस कांट्रेक्टर एलएलपी झॉसी, एल०एन०टी० कन्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इस्टियूटर, जोमैटो प्रा० लि० गुरूग्राम, भारतीय जीवन बीमा निगम मऊरानीपुर/झॉसी, इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा। सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झॉसी/क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झाँसी के परिसर में उपरोक्त तिथि को कॅरियर कॉउन्सिलिंग एंव रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यार्थी नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन लेन देन न करें।
उन्होंने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के अन्तर्गत रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले rojgaarsangam.up.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोले इसके बाद Singh up/Login मेन्यू में जाकर Job Seeker आप्शन का चयन करें। जॉब सीकर आप्शन पर क्लिक करने के उपरांत आपको साइन अप पेज दिखाई देगा। इस पेज पर आपको समस्त वांछित सूचनाएं भरनी है। रजिस्टर फॉर में दो ऑप्शंस मिलेंगे पहला है कैंपस स्टूडेट और दूसरा है जनरल जॉब सीकर का। अगर वर्तमान समय में आप किसी कॅपस, इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के छात्र हैं तो आपको कैंपस स्टूडेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है। यदि आप पास आउट हैं तो आपको जनरल जॉब सीकर ऑप्शन सेलेक्ट करना है, यहां से आप अपनी समस्त सूचनाएं जैसे पर्सनल डिटेल, परमानेंट एड्रेस, फिजिकल डीटेल्स, करियर प्रोफाइल, एजुकेशनल कालीफीकेशन, एक्सपीरियंस, लैंग्वेज और स्किल आदि भरेंगे। एक्सपीरियंस भरने के लिए न्यू एक्सपीरियंस बटन पर क्लिक करना होगा। समस्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए माय डॉक्यूमेंट बटन पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड बटन पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियो को रोजगार संगम पोर्टल पर रिज्यूम बनाने की सुविधा भी दी गयी है।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.