प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉ० संदीप बिग इम्पैक्ट अवार्ड से हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत के प्रमुख रेडियो नेटवर्क बिग एफएम ने बिग इंपैक्ट अवार्ड के दूसरे संस्करण का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवार्ड में दूरदर्शी उद्योगपति, समाजसेवियों और नए स्टार्टअप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा चित्रांगदा सिंह भी उपस्थित रही जो कई फिल्मों और गानों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। कार्यक्रम में ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, फैशन और जीवन शैली सहित प्रमुख क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति भी सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में समाज में योगदान करने वाले लोगों को चयनित कर आमंत्रित किया गया एवं विभिन्न विषयों पर प्रत्येक क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला गया। बुंदेलखंड में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी को भी आमंत्रित किया गया। मंच पर चित्रांगदा सिंह एवं बिग एफएम के सीएफओ सुनील कुमारन द्वारा डॉक्टर संदीप को सपरिवार बिग इंपैक्ट ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ० संदीप महिला सशक्तिकरण शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में वृहद स्तर पर कार्य कर रहे हैं। अपने संगठन संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से डॉ० संदीप अपने 18000 सदस्यों के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए हजारों असहायों और पीड़ितों को लाभान्वित कर चुके हैं। वहीं डॉ० संदीप की धर्मपत्नी सपना सरावगी भी महिला सशक्तिकरण और आदिवासी क्षेत्रों के विकास हेतु कार्यरत हैं। आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा समाज सेवा एक विस्तृत क्षेत्र है किसी एक व्यक्ति के लिए समाज सेवा के सभी आयामों पर कार्य कर पाना संभव नहीं है इसीलिए हमें संगठन की आवश्यकता होती है। हम अपने संगठन के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अससायों और पीड़ितों को चिन्हित कर उनकी सहायता करते हैं अब तक हम हजारों की संख्या में लोगों को लाभान्वित कर चुके हैं। हमारे कार्यालय से अब तक सैकड़ो बहन बेटियों को पैर पखारकर एवं उपहार देकर विदा किया गया है। समाज सेवा के क्षेत्र में मैं आजीवन कार्य करते हुए अपना सर्वस्व समर्पण करने को भी तत्पर हूँ।
No Previous Comments found.