रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित,झांसी परिक्षेत्र को 14 शील्ड से किया गया सम्मानित

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी की अध्यक्षता एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी, अपर महाप्रबंधक, समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष,मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर झांसी मंडल के 14 रेल अधिकारी एवं कर्मचारी भी पुरस्कृत किए गए।
महाप्रबंधक द्वारा झांसी मंडल को इलेक्ट्रिक लोको शेड शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, ट्रैक मशीन शील्ड, जनसंपर्क समग्र दक्षता शील्ड, स्थापना कार्यों में सर्वोत्तम शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही खजुराहो रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। झांसी परिक्षेत्र में आने वाले कारखानों में झांसी कारखाना को कारखाना दक्षता शील्ड तथा सिथौली कारखाने को सर्वश्रेष्ठ कारखाना राजभाषा शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाने वाले न्यूजलेटर 'प्रत्यूष' के 100वें अंक के उपलक्ष्य में प्रकाशित विशेषांक का विमोचन भी महाप्रबंधक द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्यूष अपनी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार करते हुए 100वें अंक तक पहुँच गया है। इसकी शुरुआत सितंबर 2008 में उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों के बीच संवाद और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई थी। यह विशेषांक 'प्रत्यूष' के सफर, इसकी उपलब्धियों और उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख घटनाक्रम का संकलन है। इसमें इसके प्रवेशांक से लेकर अभी तक के सभी अंकों के प्रथम पृष्ठों सहित विशेष आयोजनों को समाहित किया गया है।
'प्रत्यूष' के विशेषांक में झांसी मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो का भी उल्लेख किया गया है। वर्तमान में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई है। इसके साथ ही पूर्व में झांसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी के रुप में सेवाएं दे चुके ललित शर्मा, रामअवतार, रवि प्रकाश द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का भी उल्लेख किया गया है। मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रचार प्रसार में जनसंपर्क विभाग की अहम भूमिका रही है। रेल कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि, रेल सप्ताह समारोह का आयोजन न केवल हमें अपना आकलन करने का अवसर देता है बल्कि इस अवसर पर अपने कार्य से रेलवे को उत्कृष्ट बनाने वाले रेल कर्मियों को चुनने व सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। हम विभिन्न विभागों के कार्य निष्पादन का आकलन करते हुए दक्षता शील्डों का भी निर्धारण विभिन्न मंडलों एवं कारखाना को इस विश्वास के साथ प्रदान करते हैं कि आने वाले दिनों में उनके कार्य और अधिक परिमार्जित एवं प्रभावी होंगे। सभी रेलकर्मियों के समग्र योगदान से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण उपलब्धियों अर्जित की गयी है। महाप्रबंधक द्वारा
उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों द्वारा प्रयागराज में दिव्य महाकुम्भ का आयोजन में किए गए अथक प्रयासों की भी सराहना की गई।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.