2 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,एक ट्रक में मिले गांजे के 114 पैकेट

झांसी:आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते मंगलवार को थाना बड़ागांव व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 2 आरोपी कृष्णा पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी मकान नं0 1875 सेक्टर 32 ईडब्लू एस कालोनी थाना-07 नम्बर लुधियाना जनपद लुधियाना पंजाब उम्र करीब 34 वर्ष एवं रनवीर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी मकान नं0 31 टिंडारीखुर्द गणपति चौक लुधियाना थाना फोकल प्वाइंट जनपद लुधियाना पंजाब उम्र करीब 31 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर पारीछा डैम नहर पटरी से एक ट्रक व 8 प्लास्टिक बोरी जिसमे 114 पैकेट अवैध गांजा कुल 112.900 कि.ग्रा. गांजा व दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बडागांव पर मु0अ0सं0 83/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह तक्खर स्वाट टीम प्रभारी झाँसी, प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष बडागांव, उ0नि0 दामोदर सिंह थाना बडागांव,हे0का0 सदानन्द यादव स्वाट टीम,हे0का0 शैलेन्द्र चौहान स्वाट टीम,का0 हर्षित चौहान स्वाट टीम झांसी,का0 सुरजीत सिंह एवं का0 ठाकुर प्रसाद थाना बड़गांव शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.