नवरात्रि में कन्या पूजन कर की मां की आराधना, भजन संध्या का किया आयोजन, किया भंडारा

झांसी। आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा के तत्वाधान में लक्ष्मी मंदिर, निकट काली मंदिर पर आज नवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  दर्जनों कन्या का पूजन, आरती एवं उपहार में पूजन सामग्री,  बर्तन, खाद्य सामग्री, पर्स, अभी देकर मां देवी स्वरूपी कन्याओं से जन कल्याण की कामना की ।
इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि  उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पटवारी जी  ने कहा कि कन्याओं की पूजन एवं उपासना का मतलब यह है की साक्षात् देवी की पूजा करना है, इस तरह की आयोजन से बेटी बचाओ बेटी का सम्मान कराओ का संदेश भी प्रचारित होता है, अध्यक्षता कर रही संगठन की महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा मैं कहां की इस तरह के आयोजन से देवी स्वरूपी कन्याओं का हम सबको आशीर्वाद प्राप्त होता है, एवं महिलाओं और कन्याओं के प्रति लोगों का आदर व सम्मान भी बड़ता है। 
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा मंदिर पर भजन संध्या का एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  संजना पटवारी, रश्मि राय, कीर्ति सक्सेना, रेखा श्रीवास, दीपा श्रीवास्तव, अंजू सिंह, मधु सिंह, सीमा वर्मा, मेघा तिवारी, दीपमाला चौबे, नीता श्रीवास, प्रियंका गोस्वामी, शोभा निगम, संगीता सेन, रामेंद्र पाल, लक्ष्मी देवी, मया, यशोदा,लक्ष्मी आदि उपस्थित रही संचालन प्रेमलता सेन एवं आभार  रितु पांडे ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.