दबंग परिवार के लड़के ने मेरी बिटिया की इज्जत के साथ की छेड़छाड़, पीड़ित पिता ने रो रो के सुनाई कोतवाली प्रभारी को अपनी दास्तान

झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुराना भानपुरा निवासी दंपति अपने परिवार के साथ कोतवाली मऊरानीपुर पहुंचा।
पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मेरी बिटिया के साथ गांव के दबंग परिवार के लड़के ने आज
सुबह तड़के मेरी बिटिया खेत पर जा रही तभी गांव के लड़के ने मेरी बच्ची को बुरी नीयत से पकड़। लिया और जोर जबरदस्ती करने लगा जब मेरी बिटिया चिल्लाई तो हम लोग मौके पर पहुंचे तो लड़का मुझे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
साहब मुझे दबंग परिवार से जान का।खतरा है वह लोग हमे हानि पहुंचा सकते हैं मेरी बिटिया को न्याय दिलाने की कृपा।करो
जब इस घटना से पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह मऊरानीपुर से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्टर- संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.