प्रधान व अधिकारियों की मिली भगत से गौशालाओं की स्थिति दयनीय

झांसी। बंगरा ब्लॉक में मगरबारा पलरा दादपूरा गौशालाओं में गायों की बेहद दयनीय स्थिति देखी जा रही है आपको बता दें कि पलरा की गौशाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर से म्रत गायो का कंकाल देखा जा रहा है तथा  मगरबारा की गौशाला में गायों के बीच में एक गाय डली है उनके देख  रेख के लिए कोई नहीं है 
जब इसके बारे में  बंगरा खण्ड विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो  उन्होंने अपना पल्ला झाड़ ते कैमरे के सामने जानकारी देने से मना कर दिया 
 
प्रदेश सरकार दुआरा गौशालाओ के लिए लाखो रूपे का धन आबंटित किया जाता  है पर कुछ अधिकारियों और कर्म चोरियों की मिली भगत से सरकारी धन का बंटर  बाट कर लिया जाता है 
इसके पहले प्रधान एव सचिव पर  विगत दिनों आरोप भी लगे थे और जाच टीमें भी आई थी पर अधिकारी व प्रधान पर कोई असर नहीं पड़ा जिले के अधिकारियो गौशालाओ पर संज्ञान लेना चाहिए और लिफ्ट अधिकारियो पर करवाई करना चाहिए जिससे भ्रस्टाचार रुक सके।
 
रिपोर्टर-संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.