ध्वनि नियंत्रण की मर्यादा टूटी तो झाँसी पुलिस ने बजा दी कार्यवाही की नगड़ियाँ, धार्मिक स्थलों से उतारे गए माइक

झांसी। ध्वनि नियंत्रण की मर्यादा टूटी तो झाँसी पुलिस ने बजा दी कार्यवाही की नगड़ियाँ, धार्मिक स्थलों से उतारे गए माइक, और बाकी से कहा गया कि अब भक्ति होगी, पर मर्यादा में।
आपको बता दे शासन के निर्देशों के अनुपालन में झाँसी पुलिस ने ध्वनि नियंत्रण को लेकर बड़ा कदम उठाया। धार्मिक स्थलों से माइक हटवाए गए और अन्य स्थलों को मानक स्तर पर ध्वनि बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने यह भी कहा की कानून से ऊपर कोई नहीं, आस्था का सम्मान तभी तक हैं जब तक नियमों की मर्यादा न टूटे। शहर में यह कार्रवाई संयम और सख़्ती दोनों के साथ हुई। प्रशासन की इस पहल को ‘साइलेंट ऑपरेशन’ का नाम दिया जा रहा है, जो अब प्रदेश के लिए मिसाल बन सकता है।
रिपोर्टर- संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.