पत्नी की विधवा बहन व दो बच्चों की मां को लेकर भागा दो बच्चों का पिता, पीड़िता ने डीआईजी से लगाई गुहार, मिला आश्वासन

झांसी। दो बच्चों का पिता रिश्ते में पत्नी की विधवा बहन व दो बच्चों की मां को लेकर भाग गया।पति की कारगुजारी के बाद सास-ससुर ने भी पीड़िता को मासूम बच्चों सहित घर से निकाल दिया। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने डीआईजी से गुहार लगाई है।
अंदर बड़ागांव गेट निवासी श्रीमती आरती ने बताया कि उसके दो बच्चे राधिका उम्र 11 वर्ष ,पुत्र सार्थक उम्र 5 वर्ष है ।उसके पति सचिन के उसकी ताऊ की विधवा बेटी श्रीमती संगीता से अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति आये दिन शराब के नशे में गाली गलौच ,मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकल जाने का दबाव बनाया रहा। जिसकी शिकायत पूर्व में कोतवाली व उच्च अधिकारियों से किये जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। संगीता के दो बच्चे हैं जो कि विवाह योग्य हैं। पति सचिन को काफी समझाने के बाद भी उसके संगीता के नाजायज सम्बन्ध बने रहे और 08 अप्रैल 2025 को घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व करीब 40 हजार रूपये नगदी के अलावा अन्य लोगो से कर्जा लेकर पति सचिन, संगीता को लेकर घर से भाग गया बाद में उसने मोबाइल के स्टेटस पर संगीता के साथ अपनी फोटो वायरल कर बताया कि उसने संगीता से शादी कर ली है।
पीड़िता ने बताया कि पति सचिन व संगीता के नाजायज सम्बन्धों में सहयोगी सास-ससुर ने भी उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया।वह अपने मायके ग्राम सरसेड़ा थाना-गुरसरांय  में बच्चों के साथ रहने को मजबूर है। पीड़िता द्वारा  पति सचिन, श्रीमती संगीता, ससुर हरिमोहन, सास श्रीमती उर्मिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग पर डीआईजी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.