’’15वी हाॅकी इण्डिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हाॅकी चैम्पियनशिप-2025’’ हाॅकी पंजाब बनी चैम्पियन

झांसी। हाॅकी इण्डिया नई दिल्ली के तत्वाधान एवं उ0प्र0 हाॅकी के संयोजन में मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम-झाँसी पर दिनांक 04 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक आयोजित हो रही ’’15वी हाॅकी इण्डिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हाॅकी चैम्पियनशिप-2025’’ का आज दिनांक 15.04.2025 की संायकाल में समापन/पुरस्कार वितरण समारोह, मुख्य अतिथि-श्री गिरीश चंद्र यादव मा0 मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार व विशिष्ट अतिथि-श्री पवन गौतम मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत झाॅसी, श्रीमती रमा निरंजन मा0 सदस्य विधान परिषद उ0प्र0, श्री रामतीर्थ सिंघल मा0 सदस्य विधान परिषद उ0प्र0, श्री बिमल कुमार दुबेप्।ै मण्डलायुक्त झाॅसी, श्री केशव कुमार चैधरी पुलिस उप महानिरीक्षक झाॅसी परिक्षेत्र-झाॅसी, श्री अविनाश कुमारप्।ै जिलाधिकारी झाॅसी, श्री भोलानाथ सिंह प्रधान सचिव हाॅकी इण्डिया, डाॅ0 आर.पी. सिंह निदेशक (खेल) उ0प्र0/महासचिव उ0प्र0 हाॅकी, श्री नितिन कोहली अध्यक्ष पंजाब हाॅकी के आतिथ्य में किया गया। जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम डाॅ0 आर.पी. सिंह निदेशक (खेल) उ0प्र0/महासचिव उ0प्र0 हाॅकी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को बुके भेटकर अभिवादन किया गया। स्वागत की कड़ी में उपस्थि विशिष्टि अतिथिगण को श्री सुरेश बोनकर क्रीड़ा अधिकारी, श्री राम मिलन क्रीड़ा अधिकारी, श्री सुबोध खाण्डेकर पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी द्वारा बुके भेटकर स्वागत किया गया।
उक्त स्वागत कार्यक्रमोपरान्त मुख्य अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथिगण द्वारा संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेल रही हाॅकी पंजाब व हाॅकी मध्य प्रदेश की टीमों से परिचय प्राप्त करते हुये शुभकामनाओं के साथ अपने उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।
हाॅकी पंजाब व हाॅकी मध्य प्रदेश के मध्य खेल गये फाईनल मैच में टीमों ने अपने-अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नज़र आए। जिसके अन्तर्गत 28वें मिनट में हाॅकी मध्य प्रदेश की ओर से जर्सी नं0-20 श्री प्रताप लकरा ने पहला गोल किया। जवाब में हाॅकी पंजाब की ओर से सर्वाधिक 02 गोल जर्सी नं0-31 श्री जुगराज सिंह ने 30वें व 49वें मिनट में एवं जर्सी नं0-18 श्री जसकरन सिंह ने 38वें व जर्सी नं0-13 श्री मनिन्दर सिंह ने 46वें मिनट में 1-1 गोल किये। अन्ततः *हाॅकी पंजाब 04-01 गोल से विजयी रही। हाॅकी पंजाब के जर्सी नं0-31 श्री जुगराज सिंह को मुख्य अतिथि-श्री गिरीश चंद्र यादव, मा0 मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया।
फाईनल मैच से पूर्व सांयकाल 03ः30 बजे तृतीय स्थान का मैच मणिपुर हाॅकी व उत्तर प्रदेश हाॅकी के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश हाॅकी की टीम 05-01 गोल के बढ़े अन्तर से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक 02 गोल जर्सी नं0-11 श्री सौरभ आनन्द कुशवाहा ने 29वें व 49वें मिनट में तथा 35वें, 48वें व 60वें मिनट में जर्सी नं0-1 श्री शरद नन्द तिवारी, जर्सी नं0-15 श्री अतुल दीप व जर्सी नं0-4 श्री शिवम आनन्द ने 1-1 गोल किया। जबकि मणिपुर हाॅकी की ओर से एकमात्र गोल 45वें मिनट में जर्सी नं0-3 श्री धनन्जय मैतई मोइरंगथेम ने किया। उत्तर प्रदेश हाॅकी के जर्सी नं0-15 श्री अतुल दीप को मुख्य अतिथि-श्री गिरीश चंद्र यादव, मा0 मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार, श्री बिमल कुमार दुबेप्।ै मण्डलायुक्त झाॅसी व श्री भोलानाथ सिंह प्रधान सचिव हाॅकी इण्डिया के द्वारा सुयंक्त रूप से प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया।
प्रतियोगिता समापन उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विजेता/उपविजेता व तृतीय स्थान पर रही टीमों पुरस्कार/ ट्राॅफी/मैडल व प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया।
उक्त समापन समारोह के अवसर पर हाॅकी इण्डिया नई दिल्ली के पर्यवेक्षक के रूप में श्री क्रेग फुल्टन (साउथ अफ्रिका), श्री माईकल कोसमा सहायक प्रशिक्षक (बेलजियम) व श्री आट्रर ल्युकस (बेलजियम) मुख्य विश्लेषक भारतीय हाॅकी पुरूष टीम, श्री बलविन्दर सिंह ओलम्पियन, श्री शिवेन्द्र सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी/ओलम्पियन/चयनकर्ता, श्री राजेन्द्र सिंह द्रोणाचार्य/अर्जुन अवार्डी/ओलम्पियन, श्री संजीव कुमार ओलम्पियन, श्री रजनीश मिश्रा लक्ष्मण अवार्डी/पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहें। चैम्पियनशिप को सफल आयोजित कराये जाने हेतु हाॅकी इण्डिया, नई दिल्ली द्वारा नामित रैफरी/निर्णायकगण/सदस्यगण इस प्रकार हैंः-
ऽ हाॅकी इण्डिया प्रतिनिधि-श्री अमित राय, नई दिल्ली
ऽ टूर्नामेण्ट डायरेक्टर-श्री दिग्विजय गोविन्दराव नायक
ऽ टूर्नामेण्ट आॅफिसियल-श्री विवेक सोनी, श्री मणीमरन सुन्दरराजू, श्री रोहित कुमार, श्री विनम्र खाण्डेकर
ऽ *निर्णायकगण*-श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा अन्र्तराष्ट्रीय रैफरी, श्री दीपक चन्द्र जोशी अन्र्तराष्ट्रीय रैफरी, श्री जीशान मलिक, श्री इन्द्र्रपाल सिंह, श्री संदीप पाठक, श्री रघु प्रसाद, श्री सौरभ राजपूत सिंह, श्री गुरबराज सिंह, श्री आनन्द दांगी, श्री अश्विनी कुमार, श्री दीक्षित एस.एन., श्री करनदीप सिंह, श्री सूरज दुबे, श्री हर्षित अजयपाल, श्री मुनव्वर बाशा, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री तारिक मोहम्मद, श्री सुनील कुमार पाल, श्री विनायक कुमार।
अंत में डाॅ0 आर.पी. सिंह निदेशक (खेल) उ0प्र0/महासचिव उ0प्र0 हाॅकी द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय व विशिष्ट अतिथिगण को स्मृति चिन्ह् भेटकर आभार व्यक्त किया।
No Previous Comments found.