रनिंग एव इंजीनियरिंग के साथियो ने थामा NCRMU का दामन

झांसी: आज NCRMU के मण्डल कार्यालय में रनिंग एवं इंजीनियरिंग विभाग से NCRES को छोड़कर कई युवा साथियो के साथ NCRMU की कार्यशेली से प्रभावित होकर मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त की और मण्डल सचिव अमर सिंह यादव की उपस्थिति में NCRMU की सदस्यता ग्रहण की तथा मण्डल सचिव अमर सिंह यादव ने सभी साथियों को सदस्यता कार्ड के साथ माला पहनाकर स्वागत किया !
सदस्य लेने वालों में जीतराम मीना, प्रवीण कुमार , संजीव कुमार,चेतराम मीना, रजनीश कुमार लोग शामिल रहे।
सभा में उपस्थित निर्मल सिंह(मंडल उपाध्यक्ष), सुनील पाल(मंडल उपाध्यक्ष),डी के खरे(पूर्व मंडल अध्यक्ष) , अजय सिंह यादव(पूर्व सहा महामंत्री), सुनील पुरोहित (मंडल मिडिया प्रभारी), (शाखा सचिव)संजीव कुमार, दीपक शिंदे ,बृजमोहन सिंह, रोहित शर्मा ,राजेंद्र कुमार,उषा जी , अभिनाश कुशवाहा, सक्रीय सदस्य मयंक कुमार, आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.