अज्ञात कारणों के चलते युवक ने नशे की हालत में मोटरसाइकिल में लगाई आग, मौके पर पहुंची पुलिस

झांसी।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढिमलोनी में संस्कार मैरिज हॉल के पास आज सोमवार की शाम लगभग 5 बजे उस समय भगदड़ मच गई, जब अज्ञात कारणों के चलते युवक ने नशे की हालत में मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से युवक फरार हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। वही किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौजूद लोगों से जानकारी की तो पता चला युवक का नाम ब्रजेश साहू है। जिसने अज्ञात कारणों के चलते नशे की हालत में स्वंम की मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। और आग लगाकर मौके से उक्त युवक फरार हो गया। डायल 112 पुलिस ने कोतवाली मऊरानीपुर को सूचना दी। वहीं पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही हैं और आगे की जांच में जुट गई हैं।
रिपोर्ट-संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.