उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर पेयजल समस्या पर चर्चा की, टोंटी लगाने तथा समय से पानी छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया

झांसी।
पेयजल आपूर्ति नहीं होने को लेकर जल संकट से जूझ रहे मऊरानीपुर तहसील के ग्राम पंचायत बड़ागाँव के ग्रामीणों द्वारा हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिस पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए गाँव मे आने की बात कही और जाम खुलवाया। इसी को लेकर आज ग्राम बड़ागांव में उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार, ब्लॉक प्रमुख आनन्द सिंह परिहार जल जीवन मिशन की टीम के साथ ग्राम बड़ागाँव पहुँचे। और ग्रामीणों के साथ बैठकर पेयजल की समस्या पर चर्चा की गयी।बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा टोंटी फेंक देने तथा पेयजल की बर्बादी के कारण बरार समाज के मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा था। सभी को पेयजल की बर्बादी न करने तथा स्वयं से रेगुलेटर न चलाने के लिए कहा गया। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को 2 दिन के अंदर सभी कनेक्शन मे टोंटी लगाने तथा समय से पानी छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं बरार समाज के मोहल्ले के सबसे ऊँचे मकान पर पूरे फ्लो के साथ पानी पहुंचाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेटर के साथ कल अभद्रता करने वालों तथा अनावश्यक जाम लगाने हेतु भड़काने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। सम्बंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
ग्राम रौनी मे जल जीवन मिशन टीम के साथ भ्रमण किया
उपजिलाधिकारी ने ग्राम रौनी मे जल जीवन मिशन की टीम के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से वार्ता कर पेयजल की स्थिति की जाँच की।सभी से पेयजल बर्बाद न करने तथा टोंटी लगाने को प्रेरित किया। मोहल्ला कुइयाँपुरा की समस्या को दूर करने के लिए अलग से पाइप लाइन डालने के लिए निर्देशित किया। जो कल ही डल जाएगी। इस मोहल्ले की समस्या दूर हो जाएगी। यहाँ भी ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जो स्वयं से वॉल्ब संचालित कर पूरी व्यवस्था को ख़राब कर रहे हैं। इन्हे समझाया गया, चेतावनी दी गयी। इस दौरान ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
इंटेक वेल का निरीक्षण किया
आज उपजिलाधिकारी अजय
 कुमार ने ग्राम घाट कोटरा में पेयजल परियोजना के अंतर्गत निर्मित CWR तथा इंटेक वेल का निरीक्षण किया गया।
 
रिपोर्ट- संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.