परमिट नवीनीकरण के लिए प्राधिकरण ने निर्धारित की 2 वर्ष की समय सीमा

झांसी: मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झाँसी की बैठक आयुक्त सभागार, झाँसी में आहूत की गयी।
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झाँसी की उक्त बैठक में अराष्ट्रीयकृत मागों पर स्थाई अनुज्ञापत्र, मृतक आश्रितों के अनुज्ञापत्रों के वारसानों के नाम हस्तांतरण, परमिट पर वाहन पृष्ठांकन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों, विविध प्रकरणों सहित अन्य तात्कालिक प्रकरणों पर विचार किया गया है। झाँसी सम्भाग के अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर परिवहन निगम एवं अन्य को जनपद झॉसी में 05 अनुज्ञापत्र, जनपद ललितपुर में 14 अनुज्ञापत्र एवं जनपद जालौन में 10 अनुज्ञापत्र जारी करने हेतु अनुमति प्रदान की गयी। प्राधिकरण के समक्ष परमिट धारकों के पक्ष को बस यूनियन के अध्यक्ष अनूप यादव द्वारा समस्त तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान जनपद झाँसी /जालौन/ललितपुर के परिवहन निगम के प्रकरणों को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन निगम, झाँसी के माध्यम से तथा विभिन्न परमिट के आवेदकों, उनके प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं एवं बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों के प्रत्यावेदनों एवं उनका पक्ष सुना गया। प्राधिकरण द्वारा समय से परमिट नवीनीकरण न कराये जाने वाले परमिट धारको के प्रति कठोर कार्यवाही करते हुए परमिट नवीनीकरण की समय सीमा विलम्ब शुल्क सहित 02 वर्ष निर्धारित कर दी गयी। समस्त सवारी गाड़ी परमिटों के स्वामी जिनके प्रकरण अभी तक प्राधिकरण द्वारा अभी तक सुने नहीं गये है, उनको सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष आवेदन कर 03 माह के अन्दर अपना नवीनीकरण करा लेना है अन्यथा प्राधिकरण के नवीन निर्देशों के क्रम में परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही कर दी जाएगी। साथ ही पूर्व सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की अनुपालन आख्या तथा सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण को प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत दैनिक कार्यों का अवलोकन किया गया।
बैठक में जुनेद अहमद, प्रभारी जिलाधिकारी झॉसी, (सदस्य), मंयक ज्योति परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आगरा, (सदस्य) की उपस्थिति में ए०के० त्रिवेदी सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झाँसी एवं प्रभात पाण्डेय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा बैठक का संचालन करते हुए कार्यसूची प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत की गयी।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.