गेहूँ लक्ष्य से अधिक खरीदने की लिए अधिकारी किसानों के खेत पर ही संपर्क करें- राज्य मंत्री

झांसी: आज सर्किट हाउस में राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि दिनांक 01मार्च 2025 से मण्डल में समर्थन मूल्य के अंतर्गत गेहूं खरीद प्रारम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2017 से निरंतर किसानों को व्यापक स्तर पर समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में एमएसपी के अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्र वर्ष 2025-26 में खरीद का कार्य सुचारू ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए किसानों से उनके खेत पर ही व्यक्तिगत संपर्क किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान अपना गेहूँ केन्द्रों पर बेच सके । उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में आयोजित गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹ 2425 प्रति कुंटल के आधार पर गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि केन्द्र प्रभारियों को प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करते हुए गेहूं खरीद कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान जनपद ललितपुर में पीसीएफ के केंद्रों पर शून्य खरीद पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की जल्द से जल्द सभी केंद्रों पर गेहूँ क्रय करना सुनिश्चित किया जाए। शून्य ख़रीद ख़रीद को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गेहूँ क्रय की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश  ने उपस्थित समस अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रत्येक प्रभारी को एक रोस्टर जिसमें केंद्र प्रभारी जाकर कृषकों से संपर्क करें और गेहूँ क्रय करने हेतु केंद्र पर उन्हें आमंत्रित करें। गेहूँ क्रय की समीक्षा करते हुए उन्होंने। कहा कि इस वर्ष रू0 2425 की घोषित समर्थन मूल्य की दर से क्रय एजेंसिया गेहूं खरीद करेंगी। जनपद में वर्ष 2025-26 में मण्डल में कुल 202 क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित कर लें कि जो भी केंद्र मंडी में खोले गए हों वहां किसानों की सीधी आवक हो ऐसे स्थान पर केन्द्र स्थापित कराए जाएं। उन्होंने समस्त मंडी सचिवों को निर्देशित किया की मंडी में स्थित सभी क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक सुविधाएं कृषकों को दी जाए। ताकि खरीद को बढ़ाया जा सके। राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा ने मंडल के प्रत्येक जिले में गेहूँ खरीद की समीक्षा की, उन्होंने जनपद झाँसी में खाद्य विभाग,पीसीएफ, पीसीयू ,एनसीसीएफ एवं नैफेड के 67 क्रय केंद्रों के सापेक्ष 66 केद्रों पर अब तक 25251.65 एम0टन खरीद की जा चुकी है जो लक्ष्य के सापेक्ष 62.35% है। जनपथ जालौन में 70 क्रय केंद्रों के सापेक्ष 69केन्द्रों पर अब तक21903.66 एम0टन ख़रीद कर ली गई है। उन्होंने जनपद ललितपुर में पीसीएफ द्वारा खरीद कम करने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा की शून्य खरीद केंद्रों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनपद में 42 के न्द्रों के सापेक्ष 41 गेहूँ क्रय केंद्रों पर अब तक 11203.40 एम0 टन गेहूँ खरीद की जा चुकी है जो लक्ष्य के सापेक्ष 26.67 % है। उन्होंने कहा यह स्थिति संतोषजनक नहीं है अतः सभी अधिकारी एकजुट होकर गेहूँ खरीद में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
राज्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी 15 दिन का कार्यक्रम बनाते हुए सभी केंद्रों पर गेहूँ क्रय का लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी पूर्ति के लिए क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से किसानों से संपर्क करें। उन्होंने ललितपुर में पीसीएफ के केंद्रों पर सुधार लाए जाने हेतु जल्दी से जल्द प्रयास करने को कहा ताकि गेहूँ खरीद का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा मण्डल की पूर्ति विभाग द्वारा निःशुल्क खाद्य वितरण, उज्ज्वला योजना अंतर्गत कनेक्शन तथा ई-केवाईसी की समीक्षा की और उज्ज्वला योजना के तहत लक्ष्य बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर आरएफसी, डिप्टी आरएमओ, मण्डी सचिव सहित विभिन्न एजेंसियों के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.