पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रेल चालकों की समस्या को लेकर मंडल रेल प्रबंधक से की मुलाकात
झांसी: पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य को रेल चालकों के परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया कि रेल चालकों का सीनियर डीई आपरेटिंग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से परिवार बिखर रहे हैं। परिवार में सुख शान्ति खत्म हो रही है और उनके परिवार के सदस्य रेल चालक तनाव में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। भारी संख्या में परिजनों ने पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ प्रदर्शन किया तदोपरान्त पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मण्डल रेल प्रबन्धक के समक्ष रेल चालकों के सीनियर डीई आपरेटिंग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न की समस्या को उठाया और वार्ता की। प्रदीप जैन आदित्य ने मण्डल रेल प्रबन्धक को बताया कि सीनियर डीई आपरेटिंग ने पन्द्रह महीने में 1800 से अधिक चार्जशीटें रेल चालकों का जारी की हैं। रेल चालक मानसिक और आर्थिक रूप से प्रत्याड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेल चालक के साथ यात्रियों की सुरक्षा जुड़ी हुई है। सुरक्षित यात्रा के लिए ज़रूरी है कि रेल चालक तनाव मुक्त हो। इसके अलावा सीनियर डीई आपरेटिंग रेल बोर्ड के आदेशों की अवहेलना करते हुए रेल चालकों से लोको इन्सपेक्टर का काम ले रहे हैं। इस कारण भी रेल चालकों का कार्य का बोझ बढ़ रहा है।
मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा प्रकरण में त्वरित आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए आश्वस्त किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, अखिलेश गुरूदेव, अनिल रिछारिया, अमित करोसिया, शैलेन्द्र वर्मा शीलू, अमीर चन्द आर्य, आर डी फौजी, हरी शंकर बाल्मिकी, मज़हर अली और भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर अंकित साहू

No Previous Comments found.