एसएसपी ने सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की सुनी समस्याएँ, निस्तारण हेतु किया निर्देशित

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद झाँसी द्वारा आज पुलिस लाइन झाँसी सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजित किया गया। सैनिक सम्मेलन में जो पुलिस कर्मी अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए उनकी समस्याओं को एसएसपी द्वारा सुनकर समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। सैनिक सम्मेलन के उपरांत जनपद की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला संबंधी अपराधों, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की समीक्षा, चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस तथा शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के सम्यक निस्तारण आदि के संबंध में जनपद के समस्त अधिकारीगण के साथ पुलिस लाइन झाँसी सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी आहूत की गई। जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए- 1.महिला उत्पीड़न, महिला संबंधी अपराध, निरोधात्मक कार्यवाही तथा भारतीय न्याय संहिता के तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराधों की थाना वार समीक्षा की गई। 2.लम्बित एस.आर. केस में अपराधवार कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई। 3.अनावरण हेतु लंबित मामलों की थानावार समीक्षा की गई एवं संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए। 4.विभिन्न अपराधों में लंबित विवेचनाओं में अब तक की गई कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई एवं संबंधित को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। 5.पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थानास्तर पर पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। 6.जनपद एवं थाना स्तर पर चिन्हित टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की अपराधीवार समीक्षा की गई तथा प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये। 7.रासुका/गैंग्स्टर एक्ट/धारा 14(1) के अंतर्गत प्रस्तावित प्रकरणों की समीक्षा की गई। 8.समस्त थाना प्रभारियों को थानास्तर पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के हिस्ट्रीशीट की निगरानी करने एवं उनके भौतिक सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। 9.सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गई। 10.थाना स्तर पर लम्बित चरित्र सत्यापनों का थानावार समीक्षा कर यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। 11.आईजीआरएस/शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए गए। 12-जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 13.शासन द्वारा संचालित अभियान मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन) के तहत की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। 14.पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन कंविक्शन' न्यायालयों में लंबित मामलों में अभियोजन पक्ष से सामंजस्य स्थापित कर, प्रभावी पैरवी कराकर दोषी व्यक्तियों को सजा दिलाने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 15-जनपद में कानून/शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले इलाके, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नाका, बार्डर आदि स्थानों पर निरन्तर गश्त एवं सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये। इस दौरान, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामींण गोपीनाथ सोनी, जपनद के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्था थानों के थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.