टीम वसुंधरा सृजन के तत्वधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

झांसी: आज टीम वसुंधरा सृजन की तरफ से निशुल्क नेत्र परीक्षा शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन कुंज वाटिका ,बस स्टैंड, झांसी।में किया गया। इस शिविर में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट से डॉक्टर की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे की झांसी जनपद से अलग-अलग क्षेत्र से 530 लोग परीक्षण करवाने आए । एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन करवाना है। मुख्य अतिथि के रूप में स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक सक्षम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सौरभ , हैप्पी चावला को सम्मानित किया गया। इस शिविर में टीम वसुंधरा सृजन के ऋषभ राय, शानू कंचन ,रामू गुप्ता, संगीता अग्रवाल, आदित्य शर्मा, मोहित कुशवाहा, सारिका अग्रवाल ,स्नेहा गुप्ता ,रुचि गुप्ता, योगिता बंसल ,प्रिंस गुप्ता ,केके अग्रवाल ,माधुरी अग्रवाल ,अंजलि अरोड़ा ,वर्षा साहू ,आयुष सक्सेना ,अर्जुन राय, निधि अग्रवाल, पूजा तिवारी, पूजा परिहार आदि उपस्थित रहे। शिविर के अंत में सौरव व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.