लघु उद्योग भारती झांसी ने मनाया अपना 32वा स्थापना दिवस

झांसी: भारत के सबसे बड़े सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संगठन "लघु उद्योग भारती" ने आज झांसी में अपने 32वा स्थापना दिवस का आयोजन सिविल लाइन स्थित प्रांगण में किया। इस अवसर पर शुभारंभ विशिष्ट अतिथि संजय पटवारी, अध्यक्ष राजीव मेहता , जिला महामंत्री इo मुकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुरिंदर पाल सिंह, विवेक जैन, राजू पुरवार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया किया। अतिथियों का स्वागत राजीव श्रीवास्तव, विनय अग्रवाल, अजय सिजरिया, सुशील परेचा, आयुष बंसल, आलोक जैन, रामकुमार, सुशील गुप्ता, राजीव बब्बर आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संजय पटवारी द्वारा लघु उद्योग भारती के एमएसएमई विकास में राष्ट्रीय योगदान को बताया। अध्यक्ष राजीव मेहता ने बताया लघु उद्योग भारती झांसी के निरंतर प्रयास से बिजौली इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली की समस्या में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि क्रशर इंडस्ट्री, अन्य उद्योग के मुद्दे जिले और राज्य स्तर पर झांसी लघु उद्योग भारती निरंतर उठा रहा है। इसके सदस्य राज्य सरकार की एमसएमई फैसिलिटेशन काउंसिल, लेबर, पॉल्यूशन सहित अनेक बोर्ड में अब सलाहकार पद हेतु चयनित हो रहे हैं। इस अवसर पर ब्रह्मलीन हुए पूर्व सदस्यों अरुण बंसल,हरीश अग्रवाल ओर पहलगाम हादसे में 26 हिन्दू परिवारो को मौन श्रद्धांजलि दी गईं। सदस्यों में आलोक जैन,अक्षय बंसल ने बुंदेलखन प्रभारी, प्रांत मंत्री स्वर्गीय अरुण बंसल की अभूतपूर्व राष्ट्र निर्माण संकल्प भावना और इससे प्रेरित लघु उद्योग भारती स्थापना में राष्ट्रीय योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की। महामंत्री मुकेश गुप्ता ने अरुण बंसल के कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। इनवेस्टर सेमिनार विवेक जैन, किशन तिवारी द्वारा आई सी आई सी आई पूर्डेंशियल के तत्वाधान में किया गया। इन्वेस्टमेंट सेमिनार के ओपन हाउस में लघु उद्योग भारती सदस्यो ने अपने उपयोगी सुझाव दिए और अपने सरोकार पूछे। इस अवसर पर आनंद सूरी, राजीव श्रीवास्तव, अमिताभ नगरिया, अक्षय बंसल, अजय साहू, अचल मेहता, सुशील परेचा, संजीव मेहता, दीपक बंसल, नितिन सिंघल, प्रदीप अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। स्थापना दिवस पर नए सदस्यों राकेश अग्रवाल, दिनेश सेठी, युवराज जैन, आलोक मित्तल, विवेक जैन आदि द्वारा केक काटा गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन आयुष बंसल और संचालन मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। उनका आभार और धन्यवाद महासचिव इo मुकेश गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.