सामूहिक मौन कैंडल मार्च में रानी की झांसी वासियों ने पहलगाम में जान गंवाने वाले हिन्दुस्तानियों को दी श्रृद्धांजलि

झांसी। आज झांसी वासियों ने पहलगाम में हुए कायराना कृत्य में अपनी जान गंवाने वाले हिन्दुस्तानियों को आज मौन जलूस निकाल कर भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित की। आज रानी लक्ष्मीबाई पार्क से रानी लक्ष्मीबाई पार्क में उनकी प्रतिमातले एकत्रित होकर सभी इलाईट चौराहे तक पहुंचे।
जुलूस में रानी की झांसी से मानव विकास संस्थान , कल्चुरी महिला सभा , होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन,जैन मिलन झांसी उ.प्र.राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन , अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा भारत , ब्राह्मण महासंघ झांसी , उ.प्र. उद्योग महिला व्यापार मंडल जिला शाखा , राधे राधे सेवा समिति , सनशाइन क्लब झांसी, धनवंतरी शाखा भारत विकास परिषद , उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल , गौ सेवा समिति , कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज झांसी आदि पदाधिकारियों के साथ रानी की झांसीवासी पहुंचे इलाईट चौराहे पर जहां सभी ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिन्दुस्तानियों को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने व दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
No Previous Comments found.