विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन और विवेक निरंजन खेल अकादमी ने पहलगाम में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि

झांसी: विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन एवं विवेक निरंजन खेल अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आज विवेक निरंजन वॉलीबॉल कोर्ट पर पहलगांव में निर्दोष निहत्थे सेलानियों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछ कर गोली मार दी,इस आतंकी घटना में जो मारे गए हमारे निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एवं उनके परिजनों को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने के लिए मोमबत्ती जला कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुशील पूर्व प्रधानाचार्य भानीदेवी,बृजेश खरे, बृजेंद्र खरे,रामसेवक प्रजापति,रविंद्र चतुर्वेदी,ज्ञान प्रकाश गौर, आदित्य बबेले,भानु प्रताप,सारांश,हिमांशु सोनी,धीरू, ऋषभ सविता,अमन सुहानी यादव, भूपेंद्र यादव,अवनीश तेजस,श्रुति चौरसिया, शिवांगी,हर्षिता साहिल, खुशी, समर, कुमकुम, माही, भावना, अंजलि, सीमा आदि लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन ने व्यक्त किया। रिपोर्ट अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.