नव संस्कार जैन चतुर्दशी पाठशाला" के परीक्षा परिणाम के साथ पुरस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

झांसी: गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर पर आज "नव संस्कार जैन चतुर्दशी ग्रुप पाठशाला" के बच्चों द्वारा विगत दिनों में हुई धार्मिक परीक्षा,व प्रतियोगिताओं के परिणामों का आज संयुक्त पुरस्कार वितरण किया गया।
आरंभ में पाठशाला की संचालिका शशि जैन "जैनिथ", दिव्या जैन, अनुष्का जैन,रिचा जैन,आदि ने बच्चों की सामूहिक पूजन करवाई, तत्पश्चात वरिष्ठ समाजसेवियों में चौधरी जितेन्द्र जैन, सुनील जैनकों, अशोक जैन, "जैनिथ", संजय जैन "कर्नल", धीरेन्द्र गुरसराय, सुरेन्द्र सराफ, अनिल बाजा, दिनेश जैन, दिशा चैनल, प्रदीप जैन महरौनी, भामाशाह जैन, विवेक मवई,आदि ने परीक्षा में प्रथम पलक जैनिथ, स्वास्ति जैन, वंशिका जैन, अनाया जैन, द्वितीय प्रतिभागी स्वस्ति अवधेश जैन, अराध्या जितेन्द्र, अमोली जैन, तृतीय प्रतिभागी अनुष्का जैन, आर्यन जैन, युवराज जैन, सुयश जैन, परिधि जैन, चर्या जैन को पुरस्कृत किया। वहीं सरोज जैन, डा.निवेदिता जैन, कमलेश जैन, रश्मि भंडारी, शिवि जैन, सालू जैन, अन्तिम जैन, आदि ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी पर्णिका जैन, ओजस जैन, श्रुत जैन, पारस जैन, आगम जैन, ईशान जैन,अभिनव जैन,आरव जैन, कविश जैन, ध्रुव जैन, राजुल जैन, यति जैन, कांक्षी जैन, झील जैन, निवेध्या जैन, माही जैन, अर्पिता जैन, मैत्री जैन, परिधि जैन, निर्जरा जैन, धर्मिका जैन, श्रुति जैन, अनाया जैन, शिक्षा जैन, देवांशी जैन, प्रिया जैन, काव्या जैन, मानसी जैन, स्वस्ति भंडारी आदि को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर पाठशाला के संचालक अशोक जैनिथ ने बताया कि बच्चों को धार्मिक संस्कार हेतु प्रत्येक शनिवार, रविवार को पाठशाला लगाकर नौनिहालों को संस्कारवान बनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शशि जैन जैनिथ ने व आभार अनुष्का जैन व दिव्या जैन ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.