वक्फ कानून की सही जानकारी मुसलमानों तक पहुंचाने के लिए 5 मई तक चलेगा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान

झांसी: वक्फ कानून को लेकर देश में मुस्लिम समाज के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है वही केंद्र की सरकार मुसलमान को इसके फायदे गिनाने के लिए 5 मई तक वक्फ सुधार जनजागरण अभियान चला रही है ताकि कानून को लेकर मुस्लिम समाज में फ़हली भ्रांतियां दूर किया जा सके और उन्हें यह भी बताया जा सके की गरीब तबके के मुस्लिम समुदाय को इसका लाभ कैसे मिलेगा।
इसी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के द्वारा पुरानी तहसील स्थित भाजपा कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया यहां पर प्रेस को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने वक्फ कानून को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई।उन्होंने कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वही लोग वक्फ की जमीनों पर कब्जे किये है उन्होंने सीधा नाम लेते हुए कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा असदुद्दीन ओवैसी वक्फ की जमीनों पर कब्जा किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि सोनिया गांधी राहुल गांधी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अन्य विपक्षी दल के नेता इस कानून का दुष्प्रचार कर मुस्लिम समाज को भड़का रहे हैं जबकि यह कानून उन मुस्लिम माफियाओं के लिए है जिन्होंने गरीब तबके के मुसलमानों की जमीन पर कब्जे की है मस्जिदों पर कब्जे की है।  इन सबसे ऐसी जमीनों को वापस कराकर गरीब और पसमदा मुसलमानों को इसका लाभ दिलाया जाएगा ।सरकार किसी की मस्जिद पर कब्जा नहीं करेगी ना ही छीनेंगी यह अफवाह गलत है। पहले भी जब नागरिकता कानून आया तब भी यही कहा गया था कि सभी मुसलमान की नागरिकता चली जाएगी पर आज तक किसी की नागरिकता नहीं गई ऐसे ही इस कानून से गरीब टबके के मुसलमान का भला होगा और जो लोग कब्जा किए हैं उनसे कब्जा हटाया जाएगा। कांग्रेस की सरकार ने कुछ लोगों को खुली छूट दे रखी थी जिन्होंने उस समय वक्फ की काफी जमीनों पर कब्जा कर लिया।प्रकाश पाल ने कहा कि 3 औऱ 4अप्रैल की रात्रि में लोकसभा में यह बिल पास हुआ और 4 अप्रैल को राज्यसभा में इस पर मोहर लगी 5 अप्रैल को राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दे दी और 8 अप्रैल को यह कानून प्रभावी हो गया। प्रकाश पाल ने यह भी कहा कि 1954 में वक्फ की केवल 10 हजार एकड़ जमीन थी  कांग्रेस सरकार के समय में वक्फ की जमीनों पर कब्जे हुए कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर विधायक रवि शर्मा महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार महामंत्री अमित साहू राकेश पाल सौरभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
 
रिपोर्टर अंकित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.