विश्व श्रमिक दिवस पर प्रतीक चिन्ह देकर श्रमिकों का किया सम्मान
झांसी: आज विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान हेतु झांसी वन प्रभाग की समस्त रेंजों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मोंठ रेंज के अन्तर्गत भुजौंद वन विश्राम गृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच0बी0 गिरीश, मुख्य वन संरक्षक, बुन्देलखण्ड जोन उ0प्र0 झांसी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही श्रमिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। कार्यक्रम में जे0बी0 शेंडे, प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी, विनोद कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी, संदीप रविकुल उप क्षेत्रीय वनाधिकारी मोंठ एवं समस्त वन कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित

No Previous Comments found.